स्वयं की राशि एवं प्रथम नाम अक्षर द्वारा रत्न चुनें या कुण्डली के आधार पर रत्न परामर्श लें
रत्न् परामर्श हेतु हमसे संपर्क करने के लिए आप की जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान की जानकारी की आवश्यकता होगी, जिसके आधार पर हमारे आचार्य आपकी जन्म कुंडली का निर्माण कर आप को रत्न सुझाव देेगें यदि आप केवल रत्न सुझाव ही लेना चाहते हैं तो रत्न परामर्श हेतु आपको 500/- रूपये की राशि हमें आॅनलाइन भुगतान द्वारा देना होगी। यदि आप रत्न सुझाव के आधार पर आर्शिका रत्न द्वारा रत्न खरीदते हैं तो यह राशि आपके द्वारा लिए जाने वाले रत्न की कीमत से कम कर दी जायेगी।
रत्न परामर्श के अतिरिक्त जीवन से जु्ड़ी विभिन्न समस्याओं के ज्याेतिषीय कारण अौर निदान जानने हेतु भी आप हमारे ज्योतिष जानकारों से सहायता ले सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें सेक्शन में जाएं।
सभी रत्न पंच धातु या चांदी की अंगूठी में निर्मित किए जाते हैं।