top of page
रत्न शब्द का प्रयोग श्रेष्ठ के अर्थ में किया जाता है, जो पदार्थ अपने वर्ग में श्रेष्ठ हो उसे रत्न कहा जाता है रत्न तीन प्रकार की श्रेणी में होते है पाषाण रत्न, प्राणी रत्न एवं वनस्पति रत्न।
रत्नों की श्रृखंला बहुत बृहद है, भारतीय मातनुसार चौरासी रत्न हैं लेकिन नवरत्नों का प्रयोग ही सर्वाधिक किया जाता है। इन नौ रत्नों को सौरमण्डल के नौ ग्रहों का प्रतिनिधि माना जाता है।
सिद्ध,अभिमंत्रित प्राण प्रतिष्ठित राशि रत्न, उपरत्न सर्टीफाइड (प्रमाणपत्र ) सहित प्राप्त करें।
राशि अनुसार रत्न जानने हेतु ज्योतिष जानकारी सेक्शन में जाएं।
Ratna
bottom of page